जमशेदपुर: शहर में आए दिन आत्महत्या (Suicide) के मामले प्रकाश में आ रहे है। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही 8 लोगों ने अलग अलग जगहों पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जिसके बाद कल 2 और लोगों ने खुदखुशी कर ली।
Contents
पहला मामला
टेल्को थाना क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी 23 वर्षीय ऋतुरानी (Riturani) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी मिलने पर परिजन उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि परिजन आत्महत्या के कारणों के बारे में नहीं बता पा रहे है।
दूसरा मामला
इधर, जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर एस टाईप (Adityapur S Type) में 39 वर्षीय मृत्युंजय झा ने भी बुधवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों के अनुसार मृत्युंजय नशे का आदि था।