शिव बारात में शामिल एक युवक को चंद लोगों ने जमकर पीटा, इलाज के दौरान…

Central Desk
1 Min Read

Jamshedpur Death News: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर निकली शिव बारात (Shiva Procession) में शामिल एक युवक को शुक्रवार की रात कुछ लोगों ने इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई।

युवक को काशीडीह स्थित काली मंदिर के पास अचेतावस्था में पाया गया था। उसे इलाज के लिए पहले MGM मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और बाद में Tata Main Hospital Refer किया गया, लेकिन उसने इसके पहले ही दम तोड़ दिया। मृत युवक का नाम रवि दुर्गे है।

शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया तो शहर के काशीडीह इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। रवि के भाई अमर ने एक स्थानीय युवक सतीश सिंह एवं उसके साथियों पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।

शिकायत के बाद पुलिस ने सतीश के घर छापेमारी की पर वह फरार पाया गया। बताया गया कि Kashidih से शिव बारात के दौरान किसी बात को लेकर रवि का सतीश से झगड़ा हुआ था। इसके बाद सतीश और अन्य युवकों ने मिलकर रवि की पिटाई कर दी थी।

Share This Article