जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के सरायकेला मंडल कारा के विचाराधीन बंदी उमेश सहिस की इलाज के दौरान जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई थी। रविवार को मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव का पंचनामा तैयार किया।
मानवाधिकार आयोग के नियमानुसार बंदी के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड की टीम ने वीडियोग्राफी की उपस्थिति में की।
मृतक की पत्नी उषा सहिस और ह्यूमन राइट्स लॉ संस्था के अर्नब सेन ने उमेश सहिस की पुलिस की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया।
मजिस्ट्रेट गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुती मिंज को बताया कि बंदी के शरीर में जगह-जगह पिटाई के निशान है।