Jamshedpur Employee Dies in Accident: टाटा स्टील कलिंगानगर में हिमालया स्टील मिल्स सर्विसेज (Himalaya Steel Mills Services) के कर्मचारी की दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान सपन कुमार दास (28) के रूप में हुई है।
काम के दौरान हुई दुर्घटना
सपन कुमार दास सेंट्रल मेकनिकल मेंटनेंस के तहत क्रेस-1 (स्लैग पॉट केरियर) का टायर बदलने का काम कर रहा था। दाएं ओर का टायर बदलने के बाद बाएं ओर का टायर बदल रहे थे।
इस दौरान टायर का रिंग जिसका वजन करीबन 200 किलोग्राम होगा वह फिसलकर उसपर गिर गया। इसके कारण सिर और पैर में गहरी चोटें आईं। घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया।