जमशेदपुर: मानगो सहारा सिटी में हुई नाबालिग से बलात्कार मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग मानव अधिकार आयोग के कार्यकर्ताओं ने की है।
बताया गया है कि राजय के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बड़े भाई गुड्डू गुप्ता, डीएसपी अजय करकेट्टा, स्पेक्टर इनदाद अंसारी जैसे रसूख वाले आरोपी हैं , जिनकी सुनवाई अदालत में चल रही है। ये पूरे मामले को अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं।
वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, नई दिल्ली ने इसी मामले पर अपनी जांच को एक बार फिर से तेज़ कर दिया है । पूरे मामले मे अबतक न्यायालय स्तर पर आये ताज़े अपडेट पर आयोग के जांच अधिकारी जीतू साकिया ने मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा से दूरभाष पर इस मामले में अपडेट मांगते हुए मामले पर अपना मंतव्य देने का आग्रह किया है।
मनोज मिश्रा ने मामले से जुड़े सम्पूर्ण डिटेल देते हुए बताया कि जमशेदपुर के सक्षम न्यायालय द्वारा मामले पर तीन गिरफ्तार अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा सुना दी गयी है।
मामले में शामिल अन्य को सीआरपीसी की धारा 319 के तहत आरोपी भी बनाया है, जो शहर के काफ़ी प्रभावी लोगों में शुमार है।
मनोज मिश्रा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई के पास भेजनें के लिए सिफारिश की है।