CM हेमंत सोरेन से ‘हो दीशुम हो होनको’ नाम की पुस्तिका पर रोक लगाने की मांग

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: झारखंड पान तांती समाज ने हो शिष्ट साहित्य खंड में लेखक धनुर सिंह पूर्ति द्वारा रचित हो दीशुम हो होनको नामक साहित्य के माध्यम से समाज को अपमानित करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रकाशित पुस्तिका की सभी प्रतियों को जब्त करते हुए बिक्री पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।

इस संबंध में समाज के लोगों ने बताया कि झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सचिवालय सहायक नियुक्ति परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम में सम्मिलित है।

उनका कहना हैं कि क्षेत्रीय भाषाओं के अंतर्गत हो शिष्ट साहित्य खंड में लेखक धनुर सिंह पूर्ति द्वारा रचित हो दिशूम हो हमको नमक पुस्तिका के भाग 7 में सम्मिलित तीन कहानियों में समाज के प्रति अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।

जिसे तत्काल नहीं हटाया गया तो समाज इसको लेकर आंदोलन को बाध्य हो जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article