जमशेदपुर: जिला युवा कांग्रेस ने भारत सरकार द्वारा इजराइल से खरीदे गए पेगासस सॉफ्टवेयर का विरोध जताते हुए जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।
साथ ही इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की मांग पूरा नहीं होने पर जिला युवा कांग्रेस द्वारा धमकी दी गई है कि वे उग्र आंदोलन करेंगे और सड़क पर उतर कर भी विरोध करेंगे।
इस संबंध में प्रदेश महासचिव सत्यम सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने पांच वर्ष पहले इस सॉफ्टवेयर को खरीदा था और इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से देश के लोगों की जासूसी की जा रही है।
लोगों का पूरा डेटा इजराइल को जा रहा है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि जानबूझकर इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से भाजपा जासूसी का काम कर रही है और अपने देश का डेटा दूसरे देश को देने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज का विरोध प्रदर्शन जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में किया गया है अगर मांग पूरी नहीं हुई तो है पूरे राज्य में जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।