Jamshedpur Drugs Smuggler : कोतवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा दांव स्थित एक होटल में गांजे (Ganja) की खरीद-बिक्री कर रहे सुकू महाकुड़ को पुलिस ने दबोच लिया। उसके के पास से कुल 1.64 किलो गांजा बरामद हुआ है।
सोमवार को यह जानकारी ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग ने दी। बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोवाली थाना अंतर्गत बालीडीपा गांव (Balidipa Village) के एक होटल में गांजा की खरीद-बिक्री हो रही है।
सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और सुकू महाकुड़ को Arrest कर लिया। सुकू के पास से पुलिस ने 1.64 किलो गांजा बरामद किया,जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार रुपये है।
ग्रामीण SP ने बताया कि आचार संहिता को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है। अब तक ग्रामीण क्षेत्र से 40 लाख नकद और 10-12 लाख की शराब जब्त की गई है।