सरायकेला: जिले के आदित्यपुर में एस टाइप के समीप विगत 16 दिसंबर को बालू कारोबारी सुजय नंदी की गोली मारकर हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
एसपी मो0 अर्शी ने बुधवार को बताया कि दो गुटों के बीच आपसी विवाद के कारण ही सुजय नंदी की हत्या की गई थी।
उन्होंने बतया कि वर्तमान में वह मामला न्यायालय में चल रहा है औऱ दोनों पक्ष एक दूसरे पर हावी होने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सुजय नंदी की ओर से भी धमकी दी जा रही थी।
इस कारण घटना को अंजाम दिया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में अबतक आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें पूर्व में ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
उसके बाद अन्य चार आरोपितों संजीव लोहार, रोहन ठाकुर, मानिक दास औऱ सुकुमार दास को गिरफ्तार किया गया है।
बताया कि हत्याकांड की सुपारी एक लाख रुपए में माणिक दास को दी गई थी। पूर्व में उसे 30 हजार रुपए का भुगतान किया जा चुका था औऱ शेष 70 हजार रुपए और दिया जाना था।
इस बीच पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल औऱ कारतूस भी बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि हत्या के वक्त सभी घटनास्थल के आसपास ही थे।
कुछ लोग वहीं रेकी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शूटर माणिक दास ने ही सुजय नंदी को गोली मारी औऱ संजीव लोहार वहीं पर मौजूद था। पूरे मामले में जेल में बंद कृष्णा गोप ने ही साजिश रची थी।