Jamshedpur Kidnapped News : रेल पुलिस ने टाटानगर रेलवे स्टेशन (Tatanagar Railway Station) के पास मुख्य सड़क से अगवा (Kidnapped) की गई आठ माह की नन्हीं बच्ची को बरामद किया। सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया से बच्ची को एक महिला के पास से बरामद किया गया है।
कैसे किया था बच्ची को अगवा
15 दिसंबर की रात टाटानगर रेलवे स्टेशन मुख्य मार्ग पर स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर अपने मां पिता के साथ सोई आठ माह की बच्ची का अपहरण कर अज्ञात अपराधी फरार हो गए।
मामले में बच्ची के पिता दीपक सिंह द्वारा रेल थाना और बागबेड़ा थाना को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस छापेमारी में जुटी थी।
अनुसंधान के दौरान रेल पुलिस (Railway police) को सूचना मिली कि सरायकेला जिला के गम्हरिया थाना क्षेत्र के निर्मल पथ में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला के पास बच्ची है। जिसके बाद पुलिस महिला के पास पहुंची और बच्ची को बरामद किया।