कल JRD टाटा परिसर में एक्सपो का होगा आयोजन, साथ ही मैराथन दौड़…

सुबह छह JRD टाटा कॉम्प्लेक्स में एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी हरी झंडी दिखाएंगी। Run- A - Thon की तैयारी पूरी की जा चुकी है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर : कल यानी रविवार को JRD टाटा कॉम्प्लेक्स में एक्सपो (Expo) का आयोजन होगा। इसी दिन टाटा स्टील की ओर से जमशेदपुर में मैराथन दौड़ भी होगी।

सुबह छह JRD टाटा कॉम्प्लेक्स में एशियन गेम्स की रजत पदक विजेता ज्योति याराजी हरी झंडी दिखाएंगी। Run- A – Thon की तैयारी पूरी की जा चुकी है। प्रतियोगिता में 75 हजार रुपये से लेकर 51 रुपये तक इनाम घोषित किया गया है।

मैराथन में 15 राज्यों के 5000 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

मैराथन में 15 राज्यों के लगभग 5 हजार प्रतिभागी भाग लेंगें। इस मैराथन में तीन नवंबर को रजिस्ट्रेशन करवाने का अंतिम दिन था।

रजिस्ट्रेशन करा चुके धावक तीन, चार नवंबर की सुबह नौ बजे से दोपहर 1:30 बजे तक और अपराह्न 2:30 बजे से शाम छह बजे तक प्रतिभागी जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स (JRD Sports Complex) में जाकर अपना बीब नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

Share This Article