जमशेदपुर: दिवाली की आतिशबाजी में बिरसानगर थाना अंतर्गत वन बी निवासी दो बच्चे झुलस (Children Burnt) गए। घटना के बाद दोनों बच्चों को MGM अस्पताल में भारती कराया गया।
बता दें कि दोनों बच्चे जले पटाखे का बारूद निकालकर जलाने का प्रयास कर रहे थे, उसी क्रम में उनका चेहरा जल गया।
घायल बच्चों का नाम प्रेम कर्मकार (10) और अभय सिंह कर्मकार है। परिजनों ने बताया कि पटाखे का बारूद निकालकर जलाने से हादसा हुआ है। बता दें कि अलग अलग जगहों में कई बच्चे फटाकों (Firecrackers) से झुलस गए।