फर्जी बेलर बनकर अपराधियों को दिलाते थे जमानत, गिरोह के दो गिरफ्तार

Digital Desk
2 Min Read

Fake Baler : पूर्वी सिंहभूम ( जमशेदपुर) पुलिस ने फर्जी बेलर (Fake Baler) बन अपराधियों (Criminals) को जमानत दिलाने वाले गिरोह का खुलासा किया है।

पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में सिदगोड़ा 10 नंबर बस्ती निवासी अरविंद प्रसाद सिंह और आदित्यपुर रोड नंबर 11 निवासी नवीन कुमार राय शामिल है।

पुलिस ने इनके पास से 54 आधार कार्ड, 17 वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्ड, 25 सेट आधार कार्ड और वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर और वाहन का पॉलिसी पेपर का छाया प्रति, 57 पीस स्टांप पेपर, अलग- अलग व्यक्तियों का पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ 30 पीस और दो पीस छोटा स्टेपलर सहित तीन मोबाइल बरामद किया है।

मामले की जानकारी देते हुए SSP किशोर कौशल ने मंगलवार को बताया कि लगातार उन्हें सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) और वाहनों का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाकर फर्जी व्यक्ति बनाकर जेल में बंद अपराधियों को जमानत लेने के लिए जमानत दार बन रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस संबंध में सिविल कोर्ट सुरक्षा में लगाए गए पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को कोर्ट परिसर में आने- जाने वाले व्यक्तियों का सघन जांच करने एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया गया था।

Share This Article