Daughter Committed Suicide: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में एक 19 वर्षीय बीबीए छात्रा सोमा साव ने Online Gaming के कारण टोल ब्रिज से छलांग लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मंगलवार को सोमा का शव खरकई नदी से बरामद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमा साव नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में BBA की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस के अनुसार, वह बैटल ग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम की शौकीन थी। गेम खेलते हुए उसकी दोस्ती छत्तीसगढ़ के एक युवक से हुई, जिसके बाद वह मानसिक तनाव में रहने लगी।
परिवार का सपना टूटा
सोमा के पिता प्रवीर साव बिष्टुपुर में eEggroll बेचते हैं। उन्होंने बताया कि बेटी की पढ़ाई के लिए अपनी मेहनत की कमाई से उसका दाखिला कराया था। हाल ही में उन्होंने उसकी 45,000 रुपये की फीस जमा की थी।
सोमा सोमवार की सुबह घर से कॉलेज के लिए निकली, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों ने फोन पर संपर्क किया, तो उसने बताया कि वह मानगो ट्रैफिक (Mongo Traffic) में फंसी है। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया। जब कॉलेज में जांच की गई, तो पता चला कि वह कॉलेज पहुंची ही नहीं थी।
इसके बाद मंगलवार की सुबह खरकई नदी के पास एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान सोमा के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब उस छत्तीसगढ़ निवासी युवक से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है, जिससे सोमा की दोस्ती हुई थी।