जमशेदपुर : चलती कार में लगी आग, मंदिर से पूजा कर लौट रहा था परिवार

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : आज बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे बोड़ाम थाना क्षेत्र के केंदडीह गांव के पास सातनाला रोड पर अचानक एक चलती कार में आग (Car Fire) लग गई।

हालांकि इस दुर्घटना में कार पर सवार सभी लोग सही सलामत बच गए। इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों (Eyewitnesses) का कहना है कि कार पर 5 या उससे अधिक महिला एवं पुरूष सवार थे।

जान माल की नहीं हुई कोई क्षति

सभी लोग हाथीखेदा मंदिर से पूजा कराने के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार (Swift Dzire Car) से जमशेदपुर की ओर लौट रहे थे।

बताते हैं कि अचानक केंदडीह गांव के पास कार से धुआं निकलते देख चालक ने कार को खड़ी की और आग लगते देख सभी लोग तुरंत कार से उतरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

कार पर मोबाइल फोन समेत अन्य सामान गाड़ी में ही छूट गया और कार धू-धूकर जलती रही।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो (Inspector Hiralal Mahto) व बोड़ाम थाना के पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की‌। इस संबंध में इंस्पेक्टर ने कहा कि घटना में किसी तरह की जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।

Share This Article