जमशेदपुर: झारखंड के सरायकेला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में आग लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हालांकि यह हादसा टल गया।
जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया फेज-छह स्थित इंडस्ट्रियल फोर्ज कंपनी में बुधवार की सुबह अचानक आग लग गयी।
कंपनी की फोर्ज यूनिट में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी रही।
करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना में कंपनी को कोई बड़ा नुकसान होने की सूचना नहीं है।
वहीं दूसरी ओर कंपनी प्रबंधन का दावा है कि उनके सेफ्टी टूल्स की वजह से आग को फैलने से रोका गया।
हालांकि नुकसान का आकलन अभी नहीं किया जा सका है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि आग से कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है।
बताया जाता है कि तेल सप्लाई यूनिट में ब्लास्ट के बाद आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
इस संबंध में कंपनी के जीएम एके चटर्जी ने बताया कि फोर्जिंग यूनिट के पाइपलाइन में लीकेज होने से यह घटना हुई करीब 50 लीटर तेल में लगे आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों और कंपनी के सेफ्टी विभाग को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी।