जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन के पास सोमवार को एक चलती कार में आग लग गई।
वाहन में आग लगी देख चालक तत्काल कार को सड़क किनारे रोककर नीचे उतर गया। घटना की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।
बताया जाता है कि वाहन चालक साकची से गोलमुरी की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार के अंदर शॉर्ट सर्किट हो गया और कार में आग लग गई।
चालक ने आग को बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो सका। बिना देर किए वह कार से उतर कर अलग हो गया। रास्ते में कार में आग लगी देखकर लोगों की भीड़़ मौके पर पहुंची।
इसके बाद अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। अग्निशमन की गाड़ियों ने किसी तरह आग को बुझाया। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की ओर से इस बात की जांच की गई कि वाहन में कोई ज्वलनशील पदार्थ तो नहीं था। चालक ने बताया कि वह निजी काम से कार लेकर निकला था। वापस लौटने के दौरान यह घटना हो गई।