जमशेदपुर : घर से लापता पांच साल की बच्ची लहूलुहान हालत में बरामद, अस्पताल में भर्ती

News Desk
1 Min Read

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर (Adityapur) में एक पांच साल की बच्ची को लहूलुहान अवस्था (Bloody Condition) में पुलिस (Police) ने बरामद किया है।

बच्ची को औद्योगिक क्षेत्र के JMT ऑटो के पास स्थित तालाब के पास से RIT पुलिस ने बरामद किया है। उसे मूर्तिछ हालत में MGM अस्पताल में भर्ती कराया है।

दुष्कर्म होने की आशंका

RIT थाना प्रभारी सागरलाल महथा ने बताया कि बच्ची दोपहर से लापता थी और वह RIT थाना क्षेत्र की ही रहने वाली है। लापता (Missing) होने के बाद परिजनों ने भी उसकी खोजबीन की थी, लेकिन पता नहीं चला।

देर रात में तालाब के पास जब एक शख्स ने बच्चे को कराहते हुए देखा तो पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस ने उसके साथ दुष्कर्म (Rape) होने की आशंका जताई है। हालांकि जांच रिपोर्ट के बाद स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।

Share This Article