जमशेदपुर में लूटकांड मामले में चार गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: बुड़ोम पुलिस ने बड़ाचिडका गांव निवासी ईट व्यवसाई सह आजसू प्रखंड अध्यक्ष माणिकचंद्र महतो के घर पर डकैती डालकर लाखों रुपये की लूट करने वाले चार डकैतों को गिरफ्तार किया है।

उनके पास से लूटे गए 44 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन, चाकू सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।

संवाददाता सम्मेलन में जमशेदपुर के सीनियर एसपी डॉ एस तमिलवानन ने बताया कि 13 जनवरी की रात व्यवसाय माणिकचंद्र महतो के घर पर अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलकर ढाई लाख रुपये सहित अन्य सामानों की लूट की थी।

अपराधियों ने 23 जनवरी को लाव जोड़ा स्थित श्री हाथीखेदा मंदिर के मुख्य पुजारी गिरिजा प्रसाद सिंह सरदार के घर पर भी डकैती डालने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।

उस दौरान डकैतों का सीसीटीवी में चेहरे रिकॉर्ड हो गए थे। इस आधार पर डकैती डालने वाले सोमाडीह निवासी परिमल सिंह, बुद्धेश्वर सिंह उर्फ पगली, अजय गोराई और नफा गोराई को गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके पास से लूटे गए 44 हजार रुपये, तीन मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

एसएसपी ने बताया कि इस डकैत गिरोह में कुल सात लोग हैं, जिन्होंने घटना को अंजाम दिया है। अन्य बचे डकैतों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article