जमशेदपुर : कदमा थाना (Kadma Police Station) क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने बेटे के दोस्तों पर FIR दर्ज कराई है।
महिला ने आरोप (Accused) लगाया है कि बेटे के दोस्तों (Friends) ने पहले घर घुसकर बेटे के साथ मारपीट की और उसके बाद उनके साथ भी छेड़खानी (Flirting) की।
इस मामले की FIR कदमा थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में आरोपी उवेद अख्तर, आरिफ अख्तर (Arif Akhtar), सुहैल अख्तर, नवेद अख्तर व अन्य 10 के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
1 जनवरी को दोस्तों के साथ बेटे की हुई थी मारपीट
महिला का कहना है कि बेटे व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की घटना 1 जनवरी को घटी थी। उसके बाद बेटे के खिलाफ आरोपियों (Accused) ने झूठा मुकदमा थाने में जाकर दर्ज कराया था।
इसके ठीक दूसरे दिन 2 जनवरी को सभी आरोपी उसके घर में घुस गये थे। इस दौरान बेटे के साथ मारपीट करने के साथ-साथ आरोपियों ने महिला के साथ छेड़खानी (Flirting) भी की।
हो-हल्ला करने पर सभी Accused वहां से भाग खड़े हुये थे। जिसके बाद महिला ने थाने में जाकर मामले की FIR दर्ज कराई।