जमशेदपुर: मानगो पुलिस ने नाबालिक लड़की को विवाह की नियत से भगाकर ले जाने वाले यूपी के गोंडा निवासी नेहाल चौरसिया को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि मानगो टीचर्स कॉलोनी निवासी एक नाबालिग लड़की का फेसबुक के माध्यम से आरोपित नेहाल चौरसिया से दोस्ती हुई।
इस बीच नेहाल चौरसिया ने लड़की को विवाह का झांसा दिया और तीन जनवरी को लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ यूपी ले गया।
इसके बाद लड़की के परिजनों ने मानगो थाना में नेहाल चौरसिया के विरुद्ध अपराहन करने का मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने जांच करते हुए लड़की के मोबाइल फोन के लोकेशन के आधार पर यूपी के गोंडा में छापेमारी की।
वहां से लड़की को बरामद कर लिया और निहाल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं शनिवार को लड़की का मेडिकल जांच कराया गया है जबकि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।