जमशेदपुर से 15 लाख का गांजा बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि तस्करों की कार से 20 पैकेट यानी सौ किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रुपये है

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: ओडिशा के रास्ते कार के जरिए गांजा तस्करी (Ganja Smuggling) की जा रही थी। घाटशिला पुलिस ने इस तस्करी (Smuggling) का भंडा फोड़ दिया है। और इसी के साथ 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

बता दें कि तस्करों की कार से 20 पैकेट यानी सौ किलो गांजा बरामद हुआ है। जिसकी कीमत करीबन 15 लाख रुपये है।

कैसे हो रही थी गांजा की तस्करी?

गुप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों में घाटशिला धरमबहाल का रहने वाला आकाश नामाता और घाटशिला कपागोड़ा का सौरभ कुमार दास शामिल है।

दोनों तस्कर (Smuggler) अराकू वैली, आंध्र प्रदेश से मादक पदार्थ (गांजा) खरीद कर ला रहे थे। जिसे इन लोगों को आदित्यपुर, घाटशिला, गालूडीह, धालभूमगढ़, जादूगोड़ा एवं आस-पास के क्षेत्रों में गांजा बिक्री करना था।

Share This Article