Gas Plant : रविवार की शाम को बिष्टूपुर स्थित पार्वती शमशान घाट पर गैस प्लांट (Gas Plant) का उद्घाटन धार्मिक अनुष्ठान के साथ किया गया।
अश्विन अडेसरा, रमेश कुमार अग्रवाल समेत अन्य ने उद्घाटन किया। सचिव दीपेंद्र भट्ट ने बताया कि गैस प्लांट में 75 लाख खर्च हुए हैं।
जमशेदपुर (Jamshedpur) के निवासियों को गैस से शवदाह (Cremation) का तीसरा विकल्प मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि गैस से शवदाह में लकड़ी-उपला और इलेक्ट्रिक की अपेक्षा प्रदूषण का खतरा भी कम है।
इस दौरान श्मशान घाट समिति के अध्यक्ष दीपक पंचमिया, सचिव दीपेन्द्र भट्ट एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। झारखंड का यह पहला गैस प्लांट है।