… और अचानक घाघीडीह सेंट्रल जेल में शुरू हो गई छापेमारी, DC, DDC व SDO…

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Ghaghidih Central Jail: सोमवार की सुबह-सुबह अचानक जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी (Raid) शुरू कर दी। इसमें DC, DDC, SDO  समेत जिला बल के जवान मौजूद हैं।

बताया जाता है कि छापेमारी सुबह 9 बजे से चल रही है। छापेमारी के दौरान जेल के अंदर कई प्रतिबंधित सामान के मिलने की बात कहीं जा रही है। सुबह 9 बजे अधिकारी जेल परिसर पहुंचे और औचक छापेमारी की। इससे जेल में मौजूद कैदियों के बीच हड़कंप से मच गया। उनमें अपरा-तफरी दिखने लगी।

Share This Article