जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 243 कोरोना के एक्टिव केस

राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। दस जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( Jamshedpur) में 243 मरीज एक्टिव हैं

News Desk
1 Min Read

रांची: Jharkhand में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का खतरा बढ़ गया है। राज्य में कोरोना के 43 नए मरीज (New Patient) मिले हैं।

जबकि राज्य में 68 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 486 हो गई है।

जमशेदपुर में सबसे ज्यादा 243 कोरोना के एक्टिव केस- Jamshedpur has maximum active cases of 243 corona

राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 15, रांची में आठ , गोड्डा में तीन, देवघर और हजारीबाग (Deoghar and Hazaribagh) में एक -एक, धनबाद, लातेहार और लोहरदगा में दो- दो, गुमला में चार, गिरिडीह में पांच मरीज मिले हैं।

राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। दस जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( Jamshedpur) में 243 मरीज एक्टिव हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article