रांची: Jharkhand में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) का खतरा बढ़ गया है। राज्य में कोरोना के 43 नए मरीज (New Patient) मिले हैं।
जबकि राज्य में 68 मरीज पिछले 24 घंटे में स्वस्थ हुए हैं। राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 486 हो गई है।
राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के नए मामलों में पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में 15, रांची में आठ , गोड्डा में तीन, देवघर और हजारीबाग (Deoghar and Hazaribagh) में एक -एक, धनबाद, लातेहार और लोहरदगा में दो- दो, गुमला में चार, गिरिडीह में पांच मरीज मिले हैं।
राज्य के 14 जिले में कोरोना के एक भी मरीज नहीं मिले है। दस जिले में कोरोना के मरीज एक्टिव है। राज्य में सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम( Jamshedpur) में 243 मरीज एक्टिव हैं।