जमशेदपुर में HDFC बैंक के ATM में तोड़फोड़

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: कॉलेज रोड स्थित प्रखंड मुख्यालय के सामने HDFC बैंक के ATM (HDFC Bank ATM) में बीते रात खूब तोड़फोड़ (Vandalized ) हुई।

जिससे ATM का बोर्ड टूटकर नीचे गिर गया। सुबह स्थानीय लोगों ने बताया कि बाहर लगाया गया इलेक्ट्रिक मीटर उखाड़ कर रोड पर फेंक दिया गया था।

संबंधित पदाधिकारी और बैंक को मिली सुचना

मीटर में विद्युत प्रवाह (Electric Current) होने के कारण विभाग के लोगों को सूचना देकर सड़क से मीटर हटाया गया। दोपहर को एजेंसी द्वारा पैसा डालने आई वाहन के चालक ने इसकी जानकारी बैंक तथा एजेंसी को दी है।

बिजली नहीं रहने के कारण कुछ भी पता नहीं लगाया जा सकता है। इस मामले की जानकारी संबंधित पदाधिकारी तथा बैंक को दी गई।

Share This Article