जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने शनिवार को मानगो नगर निगम कार्यालय परिसर से डंपर, जेसीबी, ट्रैक्टर, मोबाइल टॉयलेट, सेक्शन मशीन आदि को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड अंतर्गत 15वें वित्त आयोग के मद से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों में प्रयुक्त होने वाले वाहनों को उपलब्ध कराया गया है, जिससे क्षेत्र की जनता को बेहतर सफाई व्यवस्था प्रदान की जा सके।
कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने बताया कि एक जेसीबी, एक डंपर, दो ट्रैक्टर, सेक्शन मशीन, दो मोबाइल टॉयलेट, दो ट्रॉली इन सभी इक्विपमेंट का उपयोग मानगो नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ साफ सफाई कार्य एवं अन्य कार्यों में किया जाएगा।