जमशेदपुरः फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले तो अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन यहां 9वीं क्लास के 16 वर्षीय समीर यादव ने जिस वजह से आत्महत्या कर ली, वो सुनकर हर कोई दंग है।
वह साकची थाना अंतर्गत काशीडीह स्थिति एक स्कूल का छात्र था।
मामले में समीर यादव के पिता राजू यादव ने बताया कि उसका बेटा थोड़ी गुस्सैल स्वभाव का था और अक्सर गुस्से में आने के बाद वो क्या करेगा, उसे खुद पता नहीं रहता था।
क्या है मामला
सुसाइड करने वाले छात्र के पिता ने बताया कि बुधवार रात वह घर लौट कर आया। घर में अभी खाना नहीं बना था। मां से कहा कि मुझे खाना दो। मां ने कहा कि थोड़ी देर होगी।
इसी बात पर वह गुस्सा हो गया और कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब तक परिवार वालों को इसकी भनक मिलती उसकी जान चली गई थी।
समीर के पिता साकची स्थित एक कपड़ा दुकान में काम करते हैं। उनका कहना है कि बस छोटी सी बात पर ही उसके बेटे ने फांसी लगा ली।