जमशेदपुर: शहर के साकची चौक पर गुरुवार को स्कूटी सवार दो भाई-बहनों ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। बिना हेलमेट पहने पकड़े जाने के बाद दोनों पुलिसकर्मी से ही उलझ गए।
इस दौरान धक्का-मुक्की में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के हाथ में चोट भी लग गई। थक-हार कर पुलिस ने दोनों की स्कूटी जब्त कर ली।
थोड़ी देर में नेताजी भी आ गए पैरवी करने
इसके बाद दोनों ट्रैफिक के सार्जेंट कार्यालय पहुंच गए। काफी हो-हंगामा करने के बावजूद दोनों शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे।
इसके बाद सार्जेंट रंजीत कुमार ने दोनों को अपने चैंबर में बुलाया, वहां भी दोनों ने फिर से बहस शुरू कर दी।
मामले को बढ़ता देख पुलिस ने क्रेन मंगवाकर स्कूटी को ले जाने का प्रयास किया तो युवती स्कूटी पर जाकर बैठ गई।
थोड़ी देर बाद एक बड़ी पार्टी का एक नेता भी दोनों की पैरवी करने पहुंच गया, लेकिन यहां हो-हंगामा और काफी भीड़ देखकर उसने चुपके से निकलने में ही अपनी भलाई समझी।
क्या कहते हैं ट्रैफिक सार्जेंट
सार्जेंट रंजीत कुमार ने बताया कि दोनों को बगैर हेलमेट पकड़ा गया था पर दोनों ने पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की की।
दोनों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया जा सकता है। फिलहाल, दोनों को गाड़ी से संबंधित कागजात दिखाने को कहा गया है। कागजात नहीं देने पर जो उचित जुर्माना होगा, वो वसूला जाएगा।