जमशेदपुर: धालभूमगढ़ थाना (Dhalbhumgarh Police Station) क्षेत्र अंतर्गत जयरामडीह के समीप बहरागोड़ा से जमशेदपुर (Jamshedpur) बालू लेकर जा रहा हाइवा शुक्रवार की अहले सुबह NH 18 पर अनियंत्रित होकर पलट गया।
जिसके बाद हाईवा को JCB की सहायता से उठाया जा रहा था लेकिन इसी क्रम में हाईवा में अचानक आग लग गई। और और देखते ही देखते हाईवा जलकर राख हो गया।
अवैध तरीके से बालू ले जाने की बात आई सामने
हाइवा घाटशिला निवासी समीर दास का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बहरागोड़ा के चंदनपुर घाट (Chandanpur Ghat) से अवैध (Illegal) तरीके से बालू लोड कर हाइवा जमशेदपुर की ओर जा रहा था।
इसी क्रम में हाईवा अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।