बालू लदे हाइवा ने दूसरे खड़े हाइवा में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की गई जान

लोगों की मदद से मृतकों और एक घायल को अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला पहुंचाया। टक्कर के बाद दूसरे हाईवे पर फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया

News Aroma Media
2 Min Read

Jamshedpur Horrific Road Accident: जिले के घाटशिला थाना के मनोहर कॉलोनी के पास भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है।

इस हादसे में तीन लोगों की मौत (Death) हो गयी है। घटना घाटशिला थाना क्षेत्र के हाईवे 18 पर अनुमंडल कार्यालय के पास घटी है। घटना देर रात करीब दो बजे की है। हाईवा का एक उपचालक गंभीर रूप से घायल है।

बताया जाता है कि मनोहर कॉलोनी के पास एनएच-18 फोरलेन पर बहरागोड़ा की ओर से आ रहे बालू लदे हाइवा ने पीछे से एक स्थिर हाइवा को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लोगों की मदद से मृतकों और एक घायल को अनुमंडलीय अस्पताल घाटशिला पहुंचाया। टक्कर के बाद दूसरे हाईवे पर फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।

पूरे मामले की जांच में जुट गई पुलिस

मृतक सनोज कर्मकार और घायल विकास कर्मकार राजनगर बटुझोड़ा निवासी बताये जाते है। मृतक पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू घाटशिला थाना क्षेत्र के मनोहर कॉलोनी के रहने वाले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

एक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना के संबंध में मनोहर कॉलोनी निवासी मृतक पवित्र कर्मकार के पिता शत्रुघ्न कर्मकार ने बताया कि उनका बेटा रात करीब एक बजे टाटा से काफिला लेकर आया था।

इसी दौरान उन्हें पता चला कि उनके दोस्त का हाईवा खराब हो गया है, जिसे वह Torch दिखाने गया। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही बालू लदी हाईवा ने पीछे से खड़ी हाईवा में टक्कर मार दी।

इसी दौरान उनके इकलौते बेटे पवित्र कर्मकार उर्फ पिंटू और सनोज की मौत हो गयी। पुलिस बुधवार सुबह घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article