जमशेदपुर : खड़गपुर रेल मंडल में पांशकूड़ा रेलवे स्टेशन (Panshkuda Railway Station) पर हावड़ा-अहमदाबाद सुपर फास्ट एक्सप्रेस (Howrah-Ahmedabad Super Fast Express) लाल सिग्नल को पार कर आगे निकल गई थी।
घटना गुरुवार की रात एक बजे की ही बताई जा रही है। ऐसी स्थिति में बड़ा ट्रेन हादसा (Train Accident) हो सकता था। संयोग से होते-होते हादसा टल गया।
इस मामले में लापरवाही को लेकर रेलवे ने रात में ही ट्रेन के मुख्य लोको पायलट आर खलखो, सहायक लोको पायलट एके दास और गार्ड राजन कुमार (AK Das and Guard Rajan Kumar) को सस्पेंड कर दिया।
दूसरे लोको पायलट को दी गई ट्रेन की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि दोनों लोको पायलट चक्रधरपुर रेल मंडल में पदस्थापित हैं। लापरवाही की घटना के बाद दूसरे लोको पायलट (loco Pilot) को ट्रेन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
विभागीय जांच जारी है। खड़गपुर के DRM एके चौधरी ने बताया, पांशकूड़ा स्टेशन के पास हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (Howrah-Ahmedabad Express) रेड सिग्नल पार कर गई थी। चालक व गार्ड को ट्रेन से उतार खड़गपुर मंडल के चालक और गार्ड को ट्रेन पर भेजा गया।