पति ने पत्नी की मांगी डेड बॉडी, पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार, साकची थाने में…

बता दें कि इस मामले में पोस्टमार्टम को लेकर MGM अधीक्षक के स्तर से तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर : इलाज के दौरान पत्नी की मौत के बाद अभी तक पति को Dead Body नहीं मिली है। MGM के गायनिक वार्ड में भर्ती स्लैग रोड की मानती देवी की मौत (Death) हो गई थी।

पति ने पत्नी की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करने से इनकार करते हुए अंतिम संस्कार के लिए साकची थाने में आवेदन देकर डेड बॉडी की मांग की है।

कहा है कि पूर्व में दिए आवेदन पर वे किसी तरह की कार्रवाई नहीं चाहते हैं और अपनी शिकायत वापस ले रहे हैं। गत मंगलवार को महिला का MGM में सिजेरियन हुआ था, जिसके बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के पांचवें दिन उसकी मौत हो गई थी।

पहले इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए की थी जांच की मांग

बता दें कि इस मामले में पोस्टमार्टम को लेकर MGM अधीक्षक के स्तर से तीन डॉक्टरों की मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था।

परिजन पोस्टमार्टम को तैयार नहीं हुए और MGM से लाश लेकर घर चले गए। महिला की मौत के बाद पति ने MGM के चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया था और DC-SSP को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article