जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार (Ranjit Kumar) को निलंबित कर दिया गया है। IG पंकज कंबोज (IG Pankaj Kamboj) ने उन्हें निलंबित किया है।
बता दें कि सिदगोड़ा थाना के रोड नंबर एक निवासी पुलिस कर्मी उपेंद्र सिंह के घर नवंबर 2022 में करीबन 12 लाख की चोरी (Roberry) हुई थी।
लेकिन पुलिस ने जब्ती में काफी कम सामान दिखाया है। रंजीत कुमार पर आरोप है कि उन्होंने सिपाही के घर चोरी के मामले (Theft Cases) में स्तरहीन जांच की थी। इसको लेकर सोमवार को समीक्षा के बाद रंजीत कुमार को निलंबित किया गया।