जमशेदपुर: बर्मामाइंस थाना (Barmaines Police Station) क्षेत्र के TATA फाउंड्री (Tata Foundry) से 4 पुरुषों द्वारा एक महिला के घर में घुसकर उसे मारने का मामला सामने आया है।
दरअसल पीड़ित महिला सुजाता देवी के पड़ोसी मनमोहन चौबे, कमल चौबे, कांति चौबे और आशुतोष चौबे ने पुराने विवाद (Dispute) को लेकर घर में घुसकर रॉड से हमला कर महिला को बुरी तरह से घायल कर दिया है।
सुजाता का कहना है कि 2 जनवरी सोमवार की दोपहर चारों आरोपी अचानक उसके घर में घुसे और बेटी रूही कुमारी के साथ मारपीट करने लगे।
बेटी को बचाने गई सुजाता को आरोपियों (Accused) ने बाल पकड़कर घर से बाहर निकाला। फिर उसपर रॉड से हमला किया। घटना में उसका सिर फूट गया है।
2 महीने की बेटी को पटका जमीन पर
मामले में सुजाता देवी का कहना है कि Accused ने उसकी दो माह की बेटी को उसके गोद से छिन लिया और जमीन पर पटक दिया। घटना की जानकारी पाकर जब पति घर पर पहुंचे तब उनके साथ भी गाली-गलौज और मारपीट की गयी।
घटना के बाद दोनों घायलों (Injured) को इलाज के लिए MGM अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों ने धमकी (Threat) दी है कि अगर मामला थाने तक पहुंचा तो वे फिर घर में घुसकर मारपीट करेंगे। घटना के बाद से परिवार के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।