झारखंड में यहां zomato डिलीवरी बॉय की अनिश्चित कालीन हड़ताल

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: शहर के (zomato) जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय इंसेंटिव बंद किए जाने का विरोध में अनिश्चित काल हड़ताल कर दिया है।

उन्होंने बिष्टुपुर जी टाउन मैदान में एकत्रित होकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

ज़ोमेटो की फूड डिलीवरी ठप पड़ गई है।

बताया गया है कि अभी जोमैटो कंपनी के फूड डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय को प्रत्येक ऑर्डर पर मात्र 22 रुपये पेआउट दिया जा रहा है, जबकि पहले 22 रुपये बेसिक पे आउट के साथ इंसेंटिव दिया जाता था।

डिलीवरी बॉय शंकर ने कहा कि कुछ दिनों पहले इनके द्वारा हड़ताल किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

क्योंकि, बेसिक पे आउट 25 रुपये से 22 रुपये कर दिया गया। फिर भी इन्होंने अपने काम को जारी रखा।

पुनः कंपनी द्वारा इनके बेसिक पे आउट 22 रुपए रखा गया है और इंसेंटिव हटा दिया गया। तेल के दामों में भी लगातार वृद्धि हो रही है।

उन्होंने मांग की कि अगर कंपनी इंसेंटिव नहीं दे सकती है तो इनका बेसिक पे आउट प्रत्येक ऑर्डर 60 रुपये और 10 रुपए डिस्टेंस पे किया जाए अन्यथा इनका हड़ताल जारी रहेगा।

Share This Article