जमशेदपुर SSP किशोर कौशल ने एक दर्जन इंस्पेक्टर को किया इधर से उधर

News Aroma Media
1 Min Read

Jamshedpur Inspector Posting: जमशेदपुर (Jamshedpur) में एक दर्जन इंस्पेक्टर की पोस्टिंग (Posting) की गई है। SSP किशोर कौशल (Kishore Kaushal) ने इससे सम्बंधित आदेश जारी कर दिया है।

किनकी हुई पोस्टिंग

मधुसूदन डे को घाटशिला, रामबाबू मंडल को MGM, निरंजन कुमार को मानगो, नित्यानंद प्रसाद को जुगसलाई, संजय कुमार मालवीय को गोलमुरी, कुमार सरयु आनंद सोनारी, प्रवेश चन्द्र सिन्हा को बागबेड़ा, शैलेन्द्र को Telco, उमेश कुमार ठाकुर को बिष्टुपुर, आलोक कुमार दुबे को बर्मामाइंस, राकेश कुमार सिंह को आजादनगर ओर फैज अहमद को परसुडीह का थानेदार बनाया गया है।

Share This Article