जमशेदपुर : लैपटॉप स्टेशन पर छोड़ा, RPF ने लौटाया

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: हावड़ा-मुंबई जाने वाली 12810 नंबर ट्रेन से रविवार रात टाटानगर स्टेशन पर मनीष आगीवाल अपने परिवार के साथ उतरे।

इस दौरान उन्होंने अपना लैपटॉप स्टेशन पर ही छोड़ दिया। इसमें एक डायमंड व एक गोल्ड का ब्रेसलेट भी था। इनकी कुल कीमत 1.55 लाख रुपये है।

आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर डोला विश्वास, ड्यूटी ऑफिसर आरए सिंह की नजर बैग पर पड़ी। इसके बाद यात्री अपना बैग ढूढ़ते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंच। सभी दस्तावेजों की जांच के बाद आरपीएफ की टीम ने मनीष को उसका बैग उन्हें सोमवार को लौटा दिया।

Share This Article