तबीयत ख़राब हुई पत्नी की, और हो गई पति की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: टेल्को थाना (Telco Police Station) क्षेत्र के आजाद मार्केट (Azad Market) के पास तालाब से एक बरामद किया गया। बता दें कि शव एक वृद्ध व्यक्ति की है जो घर से मोर्निंग वाक (Morning Walk) करने निकले थे।

मृतक का परिचय

जोन नंबर 1 के रहने वाले 65 वर्षीय हीरा ठाकुर का शव टेल्को थाना क्षेत्र के आजाद मार्केट के पास एक तालाब से बरामद किया गया है।

बताया जाता है कि हीरा ठाकुर सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक करने घर से निकले थे और वापस घर नहीं लौटे थे।

पत्नी को लेकर चिंतित था पति

परिजनों के मुताबिक हीरा ठाकुर की पत्नी की तबीयत खराब थी। इसको लेकर वे काफी परेशान थे। मामले में आत्महत्या की भी आशंका जताई जा रही है।

पुलिस की जाँच जारी

स्थानीय लोगों ने तालाब में शव देख कर पुलिस को सूचना दी थी। इधर, सूचना मिलने ने के बाद पुलिस और मृत हीरा ठाकुर के परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बहरहाल पुलिस ने शव को तालाब से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए MGM भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article