जमशेदपुर में नशे का स्प्रे छिटकर लाखों के गहने और नकद की चोरी

बता दें कि बागबेड़ा बड़ौदा घाट रॉयल कॉलनी निवासी अमित कुमार अपने माँ और पिता के साथ घर पर सो रहा था

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बडौदा घाट रॉयल कॉलोनी में चोरों (Roberry) ने एक घर के सदस्यों पर नशे का स्प्रे छिटकर लाखों के गहने और नकद चुरा लिए।

कैसे हुई चोरी?

बता दें कि बागबेड़ा बड़ौदा घाट रॉयल कॉलनी निवासी अमित कुमार अपने माँ और पिता के साथ घर पर सो रहा था।

उसी दौरान बगल के सटे घर का सहारा लेकर चोर घर में प्रवेश कर गए नशे का स्प्रे (Drug spray) देकर सभी को बेहोश कर दिया। जिसके बाद चोरों ने आलमीरा में रखे साढ़े 3 लाख के गहने, 50 हज़ार नकद और घर मे रखे नए कपड़ो पर हाथ साफ किया।

अगली सुबह जब परिवार के लोग उठे तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत (Written Complaint) दी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply