जमशेदपुर में पिछले 24 घंटे में मिले 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज़

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जिले में शुक्रवार को अगस्त के बाद कोरोना के 10 मरीज मिले हैं। इससे जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, क्योंकि अंतिम बार 12 जुलाई को कोरोना के दस मरीज मिले थे।

इधर, सर्विलांस टीम के स्वास्थ्यकर्मियों ने मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया। भला हो कि कोरोना के सभी नए मरीज अलग-अलग क्षेत्रों के निवासी और एक परिवार के नहीं हैं।

मरीजों में सबसे ज्यादा मानगो से तीन और कदमा के दो निवासी हैं, जबकि एक-एक मरीज बारीडीह, गोलमुरी, सोनारी, बिष्टूपुर और धालभूमगढ़ के हैं। जिला में कोरोना मरीजों की संख्या 52 हजार 57 हो गई।

पांच मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से घर भेजा गया। अब तक कोरोना के 50 हजार 967 लोग ठीक हुए हैं। संक्रमित मरीजों की संख्या अभी 30 है, जो दिनोंदिन बढ़ रही है।

इधर, सर्विलांस टीम ने अबतक 18 लाख 26 हजार 765 सैंपल एकत्र किया जबकि जांच 18 लाख आठ हजार 454 सैंपल की जांच हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article