जमशेदपुर: 18 साल के युवक के साथ भागी दो बच्चों की मां 38 साल की महिला ने लगभग महीने भर बाद रविवार को आदित्यपुर थाने में सरेंडर कर दिया।
वह दो अगस्त को अपने पति और दोनों बच्चों को छोडकर युवक के साथ भाग गई थी।
इधर, पत्नी के दूसरे युवक के साथ भागने के बाद छोटा गम्हरिया निवासी 38 साल के पति अमलेंदु दास ने आत्मग्लानि में आकर 12 अगस्त को ही आत्महत्या कर ली थी।
वहीं, पत्नी को भगा ले जाने को लेकर बड़ा गम्हरिया के हीरा दास की शिकायत 3 अगस्त को थाने में भी दर्ज करायी थी। वह काफी तनाव में था। उनके दोनों बच्चे अपनी दादी के साथ रह रहे हैं।
क्या कहती है महिला
इधर, थाने में सरेंडर करने के बाद महिला ने कहा है कि हीरा दास के साथ उसने दूसरी शादी कर ली है।
पुलिस महिला के साथ युवक के परिजनों को भी थाना बुलाकर पूछताछ करने में जुट गई है।
महिला ने बताया कि वह युवक के साथ रांची में एक लॉज में रह रही थी।
शनिवार को युवक के परिजन उसे तलाशते हुए रांची पहुंच गए थे तब उसने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस मामले को सुलझाने और दोनों परिवारों के बीच समझौता कराने का प्रयास कर रही है।