जमशेदपुर में हथियार के बल पर 45 हजार की लूट

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: साकची थाना क्षेत्र के टैंक रोड स्थित एक बिरियानी हाउस में घुसकर अपराधियों ने हथियार के बल पर 45 हजार रुपये लूट लिए। बताया गया कि कोलकाता आलीशान बिरयानी हाउस में हथियार के बल पर अपराधियों ने 45 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया।

घटना का विरोध करने पर दुकान के एक कर्मचारी पर अपराधियों ने हमला कर दिया। उसे पिस्टल के बट से मारकर घायल कर दिया। घटना देर रात की है।

इस घटना की सूचना बिरयानी हाउस के संचालक अली अकबर ने पुलिस को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। दुकान के संचालक ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद वे हिसाब-किताब कर रहे थे।

उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक पीछे से पहुंचे। उन्होंने दुकानदार से एगरोल की मांग की। इसपर उन्होंने दुकान बंद हो जाने की बात कही। उसी वक्त एक युवक दुकान के भीतर घुस गया। उसने पिस्तौल निकालकर लूट का प्रयास किया। इसपर उसका विरोध किया गया।

उसी बीच युवक ने पिस्टल के बट से मारकर कर्मचारी को घायल कर दिया। फिर दुकान के गल्ले में रखे रुपये लेकर दोनों युवक फरार हो गए। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस उसी के आधार पर मारपीट और लूटपाट करने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है । थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

Share This Article