झारखंड : युवती से रेप के आरोपी ने पुलिस को देखते ही चाकू से रेत लिया गला, हालत गंभीर

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: युवती से रेप के एक आरोपी द्वारा पुलिस को देखते ही चाकू से खुद का गला रेत लेने का मामला सामने आया है।

आनन-फानन में पुलिस ने उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से एमजीएम रेफर कर दिया गया है।

घटना चाईबासा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। जहां आरोपी को गिरफ्तार करने बुधवार को पुलिस उसके घर पहुंची थी।

आरोपी बारकेला गांव स्थित अपने जीजा के घर में छिपा हुआ था।

क्या है मामला

- Advertisement -
sikkim-ad

हिस्सा बांध गांव निवासी सोना राम गोप पर पास के गांव में रहने वाली एक युवती ने मुफस्सिल थाना में रेप का मामला दर्ज करवाया था।

तब से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस को आरोपी के जीजा के घर में छिपे होने की जानकारी मिली थी। पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो युवक ने खुद को कमरे में बंद कर लिया।

क्या कहता है आरोपी

इसके बाद युवक ने कमरे में रखे चाकू से अपना गला रेत लिया। पुलिस दरवाजा तोड़ कमरे में घुसी तो आरोपी घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा मिला। घटना के संबंध में युवक ने बताया।

पुलिस बार-बार उसे परेशान कर रही है। इस वजह से उसने आत्महत्या का प्रयास किया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।

Share This Article