झारखंड : निजी बैंक में काम कर रही युवती ने लगाया बैंक के रिपोटिंग मैनेजर पर छेड़खानी का आरोप

News Aroma Media
2 Min Read

जमशेदपुर: निजी बैंक में काम करने वाली युवती ने बैंक के रिपोटिंग मैनेजर पर छेड़खानी, मारपीट करने आरोप लगाया है।

यह घटना सोनारी थाना क्षेत्र की एक निजी बैंक में काम करने वाली युवती ने बैंक के रिपोटिंग मैनेजर आदित्य वर्धन सिंह पर छेड़खानी, मारपीट करने, गले से चेन और पर्स छीनने और शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास किए जाने आरोप लगाते हुए सोनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सोनारी थाना प्रभारी ने कहा आरोप की जांच की जा रही है। आरोपित का पक्ष नहीं मिल पाया है।

शारीरिक संबंध बनाने का किया प्रयास

 

इधर, युवती ने पुलिस को बताया उसे मैनेजर प्रताड़ित करते हैं। पांच जनवरी को सोनारी संगम बिहार घर पर बैंक के काम से सुबह बुलाया। पूरे दिन बैंक का काम घर से कराया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सात जनवरी को भी घर पर बुलाया। वहां दोपहर का खाना मंगवाकर खिलाया। खाने के बाद उसे नींद आने लगी तो मैनेजर ने छेड़छाड़ करते हुए शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास किए।

विरोध करने पर गोली मारने की धमकी भी दी। किसी तरह वह वहां से यह कहकर निकल पाई कि आगे जब भी कहीं बुलाएंगे तो वह आएगी।

इसकी जानकारी उसने अपनी बड़ी बहन को दी। लोकलज्जा के कारण घटना के दिन वह पुलिस को शिकायत नहीं कर पाई थी।

पर्स में थे 2300 रुपये और अन्य कागजात

युवती ने बताया विगत एक सितंबर से निजी बैंक में काम कर रही है। उसके रिपोटिंग मैनेजर आदित्य वर्धन सिंह है। 10 जनवरी को 12 बजे किसी बहाने से उसका मोबाइल ले लिया।

वह मोबाइल वापस मांगती रही, लेकिन नहीं दिया। छेड़छाड़ करने लगे। फिर बाहर निकल गए। वह भी निकल गई। उसे साउथ पार्क एरिया में आने को कहा।

वह साउथ पार्क के टीएमएच क्लीनिक के पास गई तो होटल में चलने कहा। हमने मना कर दिया तो क्लीनिक के पास ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। हल्ला करने पर मोबाइल, चेन और पर्स छीन लिया। पर्स में 2300 रुपये और अन्य कागजात थे।

Share This Article