After a clash between two parties in jamshedpur: रविवार की रात को भालूबासा में दो पक्षों में झड़प के बाद अचानक बवाल शुरू हो गया। कमलेश साहू और जंबो अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह के बीच झड़प हो गई।
आरोप है कि कमलेश ने नशे में आकर बंटी के घर पर पथराव कर दिया। इसके बाद उसे लोगों ने बंधक बना लिया और जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद कमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमलेश को झारखंड के पूर्व CM और ओडिशा के वर्तमान Governer रघुवर दास का भतीजा बताया जा रहा है।
जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस
बंटी का आरोप है कि कमलेश नशे में धुत होकर आया और उनलोगों के घर के सामने अपशब्द कहना शुरू कर दिया। उसने घर महिलाओं के साथ हाथापाई भी की।
इससे गुस्साए लोगों ने कमलेश साहू को पकड़ लिया और बंधक बनाकर लाठी-डंडे से जमकर पीटा। सूचना पाकर डीएसपी हेडक्वार्टर-1 भोला प्रसाद और Sitaramdera Police Station प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे।
पुलिस से लोगों ने की हाथापाई
लोगों को समझाने का प्रयास किया, पर वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।DSP ने कमलेश को ले जाने का प्रयास किया तो विरोध करते हुए भीड़ ने पुलिस को घेर लिया।
लोगों ने पुलिस से भी हाथापाई की। इसके बाद थाना पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस संबंध में बृजकिशोर के बयान पर शिकायत दर्ज की गई है।