झारखंड : फ्लैट की 10वीं मंजिल पर चढ़ा, फिर कूदकर दे दी जान

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: बिरसानगर थाना अंतर्गत बारीडीह स्थित विजया गार्डन की दसवीं मंजिल से गिरकर अभिजीत मजूमदार (40) की मौत हो गई।

घटना विजया गार्डन के फेज 7 के 74 नंबर ब्लॉक की है। आशंका जताई जा रही है कि अभिजीत ने मानसिक तनाव में आत्महत्या की है।

बताया जाता है कि वह बीते दिनों पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अकेले रह रहा था और बेरोजगार भी था।

इस कारण वह मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा था। विजया गार्डन की छठी मंजिल पर उसका भाई रहता था।

जानकारी के मुताबिक शनिवार की तड़के वह अपने घर से निकला था। उसके बाद विजया गार्डन पहुंचकर वह सीधे फ्लैट की दसवीं मंजिल पर चढ़ा और वहां से कूदकर आत्महत्या कर ली।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी तब मिली, जब उन्होंने फ्लैट के नीचे युवक को लहुलुहान अवस्था में देखा।

उसके बाद पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Share This Article