जमशेदपुर: कोरोना का कहर राज्य में थमने का नाम नहीं ले रहा है।
ऐसे में एमजीएम अस्पताल से कोरोना से संक्रमित एक कैदी शुक्रवार को फरार हो गया। कैदी के फरार होने से प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जमशेदपुर शहर के सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि पुलिस की टीम गठित कर जांच में जुट गई है।
दरअसल बंदी को चोरी के एक मामले में कुछ दिनों पूर्व टेल्को से गिरफ्तार किया गया था।
संक्रमित कैदी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला है।