जमशेदपुर में यहां शादी का झांसा देकर होटल में बनाया शारीरिक संबंध, बिहार से पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जुगसलाई के एक होटल में शादी करने का झांसा देकर यौनशोषण करने के आरोपी राकेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राकेश कुमार जुगसलाई एमई स्कूल रोड में किराए के मकान में रहता था। वह मूलरूप से बिहार के नवादा जिले के रजौली का रहने वाला है।

युवती के बयान पर जुगसलाई थाने में मामला दर्ज होने के 6 दिनों बाद पुलिस टावर लोकेशन के आधार पर उसे बिहार से पकड़कर ले आई है। जानकारी के मुताबिक युवती राकेश कुमार के पड़ोस में रहती है।

दोनों के बीच छह माह पूर्व दोस्ती हुई थी। इसके बाद राकेश ने शादी का झांसा देकर उसे होटल ले जाकर यौनशोषण करने लगा। युवती जब भी शादी करने की बात कहती थी, तब वह शीघ्र शादी कर लेने की बात कहकर टाल-मटोल कर देता था।

10 दिन पहले भी राकेश युवती को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में लेकर गया। वहां युवती ने शारीरिक संबंध बनाने का विरोध किया और पुलिस को जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article